जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दीपावली मनाने के लिए जम्मू के नौशेरा पहुंचे. पीएम मोदी ने नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं फिर आपके बीच आया हूं. आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जा, नई उमंग, नया विश्वास लेकर जाऊंगा. मैं अकेला नहीं आया हूं, 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके लिए लेकर आया हूं.
नौशेरा में सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा. सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है.
सैनिकों के साथ दीवाली का जश्न मनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया.
देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपके लिए सेना में आना एक नौकरी नहीं है. पहली तारीख को तनख्वाह आएगी, इसके लिए नहीं आए हैं आप. आपके लिए सेना में आना एक साधना है, जैसे कभी ऋषि-मुनि साधना करते थे, मैं आपके दिल के अंदर उस साधक का रूप देख रहा हूं. आप मां भारती की साधना कर रहे हैं. आज हमें बदलती दुनिया, युद्ध के बदलते स्वरूप के साथ ही अपनी सैन्य शक्ति को भी बढ़ाना है. उसे नई ताक़त के साथ ढालना भी है. हमें अपनी तैयारियों को दुनिया में हो रहे तेज परिवर्तन के अनुकूल ही ढालना है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-211/