Gujarat Exclusive > गुजरात > दीवाली के दिन गुजरात के द्वारका में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता

दीवाली के दिन गुजरात के द्वारका में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता

0
669

द्वारका: द्वारका में दिवाली के दिन 5 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई. भूकंप का केंद्र द्वारका से 223 किलोमीटर दूर बताया गया. भूकंप आज ​​दोपहर 3.15 बजे आया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से यह खबर ट्वीट कर दी है. भूकंप की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है.

आईएसआर के निदेशक सुमेर चोपड़ा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि द्वारका में 4.8 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया. भूकंप भारत-पाकिस्तान सीमा पर महसूस किया गया. भूकंप से लखपत, खावड़ा, अबाडासा और अन्य इलाके प्रभावित हुए. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

भूकंप कच्छ के पास पाकिस्तान सीमा पर महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई. आज दिन में कच्छ में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. दोपहर 3:15 बजे आने वाले भूकंप का केंद्र कच्छ और पाकिस्तान सीमा से 10 किमी दूर बताया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-4-road-accident-8-killed/