Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार में लठ्ठा कांड: जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 24 लोगों की मौत

बिहार में लठ्ठा कांड: जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 24 लोगों की मौत

0
666

पटना: बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों में पिछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चंपारण के बेतिया गांव में गुरुवार को आठ लोगों की मौत हो गई थी. जबकि गोपालगंज में 16 लोगों की मौत दर्ज की गई. हालांकि दोनों जिलों में प्रशासन ने अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है.

पिछले 10 दिनों में उत्तरी बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मौत की यह तीसरी घटना है. लठ्ठा कांड का मामला सामने आने के बाद बिहार के मंत्री जनक राम गोपालगंज पहुंचे थे. जहरीली शराब का सेवन करने से जिन लोगों की मौत हो गई थी उनके परिजनों से मंत्री जनक राम ने मुलाकात की. मंत्री ने संभावना जताते हुए कहा कि एनडीए की सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है.

पुलिस का कहना है कि मारे गए लोगों में से कुछ का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. गुरुवार को इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 3 टीमें मामले की जांच कर रही हैं.

मामले में 20 से अधिक लोग अनुसूचित जाति के है. कथित तौर पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा बेची जा रही नकली शराब पीते थे. इसी साल जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच नवादा, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान और रोहतास जिलों में नकली शराब के सेवन से करीब 70 लोगों की मौत हो गई और कईयों की आंखों की रोशनी चली गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/five-killed-in-yamuna-expressway-road-accident/