अहमदाबाद के कृष्णानगर इलाके में एक नवजात बच्ची को छोड़ने का मामला सामने आया है. किसी ने नवजात बच्ची को सड़क किनारे बस स्टैंड के नीचे छोड़कर फरार हो गया था. इसी दौरान किसी ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.
मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के कृष्णानगर इलाके में मौजूद एएमटीएस बस स्टॉप पर लोहे की बेंच के नीचे एक नवजात बच्ची रो रही थी. एक अजनबी ने बच्चे को कपड़े में लपेट कर फेंक दिया था. कृष्णानगर के गुजरात हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला एक आदमी जब अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था तभी उसे नवजात बच्ची के रोने की आवाज आई.
रोने की आवाज सुनकर जब वह बस स्टैंड के पास पहुंचा तो देखा की लोहे की बेंच के नीचे कपड़े में लिपटी हुई एक नवजात बच्ची पड़ी है. इसे देखकर उनसे फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची को कौन छोड़ कर गया है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में भी इसी तरीके का मामला सामने आया था. वेजलपुर इलाके के श्रीनंदनगर 4 में 2 दिन के बच्चे को छोड़कर मां फरार हो गई थी. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर स्थानिक लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस को पता चला कि मां अपने 2 दिन के बच्चे को इलाके में छोड़कर भाग गई है, तो पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मां की पहचान की. जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला मिजोरम की रहने वाली है. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि महिला शादी से पहले वह मां बन गई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-gujarati-new-year-greetings-bjp-worker/