मुंबई: ड्रग मामले को लेकर चल रहा विवाद अब नेताओं के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है. एक तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दिवाली से पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाया था. उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि मलिक का मलिक का अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन है, उन्होंने 1993 मंबई ब्लास्ट के दोषियों से जमीन खरीदी है वह भी बाजार मूल्य से काफी कम कीमत में
देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ा हमला बोला है. फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी थी. नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?.
इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने इन जमीनों का कागजात दिखाते हुए कहा कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा. मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं.
मलिक ने लगाया था गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बीते दिनों नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि समीर दाऊद वानखेड़े इस शहर में पिछले 14 साल में अलग-अलग विभाग में काम करता है, उसका तबादल करने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और उसे इसलिए लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज़ लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे. इतना ही नहीं मलिक ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है. जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-akhilesh-yadav-family-attack/