नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने CAG कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया. वह यहां पहले ऑडिट दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण संस्था के माध्यम से देश की सेवा के लिए समर्पित आप सभी लोगों को ऑडिट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CAG कार्यालय में पहले ऑडिट दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक संस्था के रूप में CAG न केवल देश के खातों का हिसाब किताब चेक करता है बल्कि प्रोडक्टिविटी में एफिशिएंसी में वैल्यू एडिशन भी करता है. इसलिए ऑडिट दिवस और इससे जुड़े कार्यक्रम हमारे चिंतन मंथन, हमारे सुधारों का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि एक समय था, जब देश में ऑडिट को एक आशंका, एक भय के साथ देखा जाता था.‘CAG बनाम सरकार’, ये हमारी व्यवस्था की सामान्य सोच बन गई थी. लेकिन, आज इस मानसिकता को बदला गया है. आज ऑडिट को वैल्यू एडिशन का अहम हिस्सा माना जा रहा है. पहले देश के बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता की कमी के चलते तरह तरह की प्रैक्टिस चलती थीं. परिणाम ये हुआ कि बैंको के NPAs बढ़ते गए. NPAs को कार्पेट के नीचे कवर करने का जो कार्य पहले के समय किया गया, वो आप भली-भांति जानते हैं.
पहले ऑडिट दिवस समारोह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि पुराने समय में जानकारी, कहानियों के जरिए प्रसारित होती थी. कहानियों के जरिए ही इतिहास लिखा जाता था. लेकिन आज 21वीं सदी में, डेटा ही जानकारी है और आने वाले समय में हमारा इतिहास भी डेटा के जरिए देखा और समझा जाएगा. लेकिन हमने पूरी ईमानदारी के साथ पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखा. हम समस्याओं को पहचानेंगे तभी तो समाधान तलाश कर पाएंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurate-purvanchal-expressway-today/