Gujarat Exclusive > गुजरात > पूर्वी अहमदाबाद में दर्ज की गई बेमौसम बारिश, बढ़ा ठंड का असर

पूर्वी अहमदाबाद में दर्ज की गई बेमौसम बारिश, बढ़ा ठंड का असर

0
775

अहमदाबाद: मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है. बेमौसम बारिश की आशंका से किसान परेशान हैं. इस बीच पूर्वी अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में आज बारिश दर्ज की गई. बेमौसम बारिश की वजह से जहां किसानों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं ठंड का भी असर बढ़ गया है. अहमदाबाद के अलावा आज सुबह मेहसाणा और शामलाजी समेत उत्तर गुजरात के कुछ इलाकों में भी बेमौसम बारिश दर्ज की गई.

अहमदाबाद में होने वाली बारिश की वजह से पूरे इलाके के वातावरण में बदलाव आया है आज सुबह से ही बादल छाया रहा, शाम होते ही कई इलाकों में तेज हवा के साथ ठंड भी बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगर अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहा तो अहमदाबाद में ठंड इससे भी ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

आज सुबह से मेहसाणा, बनासकांठा, अरावल्ली, पाटन और साबरकांठा के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई. कांकरेज के थरा और दियोदर में आधे घंटे से अधिक समय तक हुई बेमौसम बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है, इससे पहले अंबालाल पटेल ने भी राज्य में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-case-huge-increase/