Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: बेटी को जन्म देने पर ससुरालवालों ने बहू को घर से निकाला

अहमदाबाद: बेटी को जन्म देने पर ससुरालवालों ने बहू को घर से निकाला

0
639

अहमदाबाद: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लेकर स्त्री सशक्तीकरण के तमाम नारों और जागरूकता संदेशों के बावजूद समाज में बेटी-बहुओं की प्रताड़ना कम नहीं हुई है. इस प्रताड़ना से हार नहीं मानते हुए कई बेटियां अपनी मेहनत के दम पर ऐसा मुकाम हासिल कर ले रही हैं कि उसे दुत्कारने वाले समाज के मुंह पर ताला लग जा रहा है. बावजूद इसके इस तरीके की घटना आज भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुजरात के अहमदाबाद शहर से बेटी को जन्म देने पर ससुरालवालों ने बहू को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

जिसके बाद महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने शिकायत में कहा कि जब उसने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले कहने लगे कि इस बेटी की परवरिश कौन करेगा. महिला को यह कहकर घर से निकाल दिया गया कि उसकी शादी का खर्चा कौन देगा. फिलहाल महिला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से में रहने वाली माधुरी (बदला हुआ नाम) को महेश से प्यार हो गया था. दोनों ने शादी कर ली और माधुरी अपने ससुरालवालों के साथ रहने लगी. फिर कुछ ही दिनों में माधुरी का उसके ससुरालवालों के साथ बड़े-छोटे झगड़े होने लगे.

माधुरी और महेश की शादीशुदा जिंदगी में एक बच्ची हुई थी. बच्ची के जन्म के बाद ससुरालवाले कहने लगे कि बेटी को जन्म तो दे दिया है. लेकिन उसकी शादी का खर्च कौन देगा. यह कहकर माधुरी को घर से निकाल दिया गया. माधुरी रात भर घर के बाहर अपनी बेटी के साथ बरामदे में सोई और सुबह अपने माता-पिता के घर चली गई. जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-policeman-health-checkup/