Gujarat Exclusive > गुजरात > CR पाटिल की सफाई, कांग्रेसी MLA को मैंने पार्टी में शामिल होने का नहीं दिया न्योता

CR पाटिल की सफाई, कांग्रेसी MLA को मैंने पार्टी में शामिल होने का नहीं दिया न्योता

0
298

गांधीनगर: गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का कांग्रेसी नेता को सार्वजनिक रूप से भाजपा में शामिल होने के बयान से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया था. उनको इस बयान को लेकर भाजपा के भीतर भी चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन अब इस मामले को लेकर पाटिल ने कहा कि मैं किसी कांग्रेसी को भाजपा में लेने को तैयार नहीं हूं और मैंने अमरीश डेर को भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया था.

राजकोट संगठन के बारे में पाटिल ने कहा कि यहां कोई सवाल ही नहीं है. हम चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. राजकोट बीजेपी में गुटबाजी नहीं है. चुनाव कमलेश मिरानी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. पाटिल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में विजय रूपाणी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा. चुनाव जीतने के लिए तमाम चुनौतियों का सामना कर चुनाव जीतने के लिए हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं.

गौरतलब है कि बीते दिनों राजुला के कांग्रेसी विधायक अमरीश डेर को भाजपा में शामिल होने का न्योता खुद गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिया था. अहीर समाज के एक समारोह में मौजूद पाटिल ने डेर को आमंत्रित करते हुए कहा था कि हमने भाजपा में डेर के लिए वही किया है, जैसे बस में यात्रा करते समय किसी के लिए रूमाल रखकर सीट को रोककर रखा जाता है.

राजुला के बाबरिया धार में अहीर समाज की 14वीं समूह शादी में हिस्सा लेने पहुंचे गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने आगे कहा कि बीजेपी के कई युवा अमरीश डेर के अच्छे दोस्त हैं. डेर से आत्मीयता जाहिर करते हुए पाटिल ने कहा कि एक दिन मुझे डेर को डांटना पड़ेगा… यह मेरा हक है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-gang-rape-new-disclosure/