गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर में राज्य में 10 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले हैं. राज्य चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 21 दिसंबर को मतगणना होगी.
अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक और बड़ा चुनाव होने जा रहा है. जिसमें राज्य की 10 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए 19 दिसंबर को मतदान होना है. रिजल्ट 21 दिसंबर को आएगा.
गुजरात चुनाव आयोग के आयुक्त संजय प्रसाद की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक 19 दिसंबर को राज्य की 10,822 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. अगर किसी ग्राम पांचयत पर दोबारा वोटिंग की जरूरत पड़ी तो 20 दिसंबर को मतदान होगा.
खास बात यह है कि ग्राम पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर पर वोटिंग होगी. इस चुनाव में 54,387 मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा. मतदाताओं को चुनाव में नोटा का अधिकार भी मिलेगा.
क्या है चुनाव का पूरा कार्यक्रम?
आज चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. उम्मीदवारी फॉर्म भऱने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर तक रहेगी. उम्मीदवारी फॉर्म का सत्यापन 6 दिसंबर तक किया जाएगा और फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर होगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-home-minister-policeman-strict-instructions/