Gujarat Exclusive > गुजरात > महंगाई के खिलाफ गुजरात कांग्रेस का हल्लाबोल, लगाया ‘सस्ता शराब महंगा तेल’ का नारा

महंगाई के खिलाफ गुजरात कांग्रेस का हल्लाबोल, लगाया ‘सस्ता शराब महंगा तेल’ का नारा

0
757

अहमदाबाद: गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. एक ओर जहां भाजपा पूरे राज्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जन जागरण अभियान चलाकर केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी को बेनकाब कर रही है. आज खेड़ा जिले के नडियाद शहर में जनजागरण अभियान के तहत आयोजित यात्रा के दौरान महंगाई के मुद्दे पर नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मिल रही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस द्वारा नडियाद के संतराम मंदिर से तालुका पंचायत कार्यालय तक पैदल यात्रा का आयोजन किया था. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया. महंगाई के खिलाफ इन लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के मुद्दे पर ”सस्ती शराब, महंगा तेल” और ”महंगाई दूर करो…” जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता “गुजरात असुरक्षित और महंगाई सुरक्षित है”, “किसान बर्बाद- उद्योगपति अमीर हैं” जैसे नारों के साथ हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी अगले चुनाव में महंगाई को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने 14 से 29 नवंबर तक देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत भाजपा सरकार की वजह से गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gondal-road-accident-5-killed/