नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को मंगलवार को धमकी भरा मेल मिला है. गौतम गंभीर और उनके परिवार को ISIS कश्मीर ने जान से मारने की धमकी दी है. मेल में लिखा है कि ISIS कश्मीर आपको खत्म कर देगा. इस मामले को लेकर बीती रात गौतम गंभीर ने मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जांच कर रही है.
मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उन्हें ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले की जांच चल रही है. गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के जवान उनके आवास के बाहर तैनात हैं.
गौरतलब है कि गौतम गंभीर विपक्ष के नेता पर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर जोरदार हमला बोला था. गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा भाई बताने पर कहा था कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजो और फिर इस तरह के बयान दो.
गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारत 70 साल से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ रहा है और सिद्धू की ओर से एक आतंकवादी देश के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहना शर्म की बात है. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा था “अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजो और फिर एक आतंकवादी देश के मुखिया को बड़ा भाई बुलाओ!” “क्या सिद्धू को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिक नागरिकों और सैनिकों को मार डाला है?”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-226/