Gujarat Exclusive > राजनीति > सत्ता में आए तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को देंगे 25 लाख: अखिलेश यादव

सत्ता में आए तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को देंगे 25 लाख: अखिलेश यादव

0
556

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राज्य की सियासी सरगर्मियां अपने चरम सीमा पर हैं. सियासी पार्टियां अलग-अलग तरीकों का वादा कर वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सत्ताधारी भाजपा संगठन को मजबूत कर चुनाव में कामयाबी हासिल करना चाहती है. वहीं सपा भी अपनी खोई हुई सियासी जमीन को तलाशने की कोशिश कर रही है. इस बीच किसानों को लेकर सपा मुखिया ने बड़ा ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज बड़ा चुनावी दांव चलते हुए किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 25 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा “किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.”

कृषि कानूनों की वापसी पर अखिलेश यादव ने कहा था कि अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा. कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए. भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी.

इससे पहले भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा था कि ग़ाज़ीपुर से लखनऊ तक उमड़ी जनता के जोश ने दिखा दिया है कि सपा व अन्य सहयोगियों की रैली में ‘आये हुए’ व भाजपा की ठंडी रैली में ‘लाए हुए’ लोगों में क्या अंतर है. भाजपा की रैलियों में खाली सीटें बता रही हैं कि 2022 के चुनाव के बाद नयी विधानसभा में भी भाजपा की सीटें खाली रहेंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-cabinet-meeting-poor-big-decision/