नई दिल्ली: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टी होने के बाद भारत की चिंता बढ़ गई है. इस कोविड वेरिएंट को बी.1.1529 कहा जा रहा है. इस संस्करण में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन होने की सूचना मिली है. यह पिछले सभी कोविड वेरिएंट से “जाहिर तौर पर बहुत अलग” है. इस बीच दिल्ली के सीएम ने नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट रोकने की मांग की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं, जहां कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला है. बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है. हमें इस नए वेरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति और टीकाकरण के संदर्भ में सरकारी अधिकारियों समेत कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना के नए वेरिएंट के मुद्दे पर इस अहम बैठक में चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का एक नया रूप सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया है. विदेश में कोरोना वायरस का B.1.1529 नया वेरिएंट मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. इसी तरह के मामले दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की गहन जांच की जाए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nawab-malik-big-claim/