Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 5 साल में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

बीते 5 साल में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

0
693

नई दिल्ली: पिछले पांच साल में छह लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है. शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक करीब 1.33 करोड़ भारतीय विदेश में रहते हैं. जिस तरह पांच साल में छह लाख भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ी, उसी तरह पांच साल में 10 हजार से अधिक लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी किया है.

भारतीय नागरिकता के लिए जिन 10645 लोगों ने आवेदन किया है उसमें से 4177 नागरिकता आवेदन को मान्य रखते हुए भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है.

भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले 10,645 लोगों में से 227 अमेरिका से, 7,782 पाकिस्तान से, 795 अफगानिस्तान से और 184 बांग्लादेश से है. जिन 4 हजार से अधिक लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है, उनमें से 1106 को 2016 में, 817 को 2017 में, 628 को 2018 में, 987 को 2019 में और 639 को 2020 में नागरिकता प्रदान की गई है.

सरकार ने सदन में जानकारी देते हुए यह भी कहा कि पांच साल में छह लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है. इनमें से 1,33,049 लोगों ने 2017 में, 2018 में 134561, 2019 में 144017, 2020 में 85248 और सितंबर 2021 तक 111287 लोगों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-government-petrol-deducted-vat/