Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में ओमीक्रॉन की एंट्री से मचा हड़कंप, जामनगर में दर्ज हुआ पहला केस

गुजरात में ओमीक्रॉन की एंट्री से मचा हड़कंप, जामनगर में दर्ज हुआ पहला केस

0
771

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के साथ ही साथ ओमीक्रॉन वायरस भी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. जिसकी वजह से ओमीक्रॉन को लेकर लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. देश में अब तक कुल 3 ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं. बीते दिनों कर्नाटक में ओमीक्रॉन के कुल 2 मरीज सामने आए थे. जबकि गुजरात के जामनगर में एक मामला आज सामने आया है.

गुजरात की बात करें तो यहां जामनगर में एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसका नमूना जांच के लिए पुणे लैब में भेजा गया था. जांच में पता चला है कि पर्यटक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित है.

गौरतलब है कि हाई रिस्क वाले देश से गुजरात के जामनगर आए शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. संक्रमित को तत्काल इलाज के लिए जामनगर के गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. संक्रमित परिवार के सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसोलेशन में रखा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-variant-38-country-entry/