Gujarat Exclusive > गुजरात > मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात में 9 दिसंबर के बाद पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात में 9 दिसंबर के बाद पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

0
820

गांधीनगर: गुजरात में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि अब बेमौसम का डर खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार से पांच दिनों तक मौजूदा ठंड में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके बाद धीरे-धीरे ठंडी में वृद्धि दर्ज की जाएगी. अहमदाबाद में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के मुताबिक नौ दिसंबर से गुजरात में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. रविवार को गुजरात में सबसे ज्यादा ठंड नलिया में 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी अरब सागर में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो दक्षिण गुजरात के तट तक फैला हुआ है. जिसकी वजह से अगले चार से पांच दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक चार-पांच दिन बाद धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में पूरे गुजरात में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-variant-cm-emergency-meeting/