Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वायुसेना ने ट्वीट कर कहा- CDS की मौत पर अटकलें न लगाएं, बनाए रखें गरिमा

वायुसेना ने ट्वीट कर कहा- CDS की मौत पर अटकलें न लगाएं, बनाए रखें गरिमा

0
130

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन की जानकारी सामने आने पर पूरे देश में मातम का माहौल छा गया है. इस बीच आज भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि वह उस हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच कर रही है जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और 13 अन्य मारे गए थे.

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही लोग हादसे को लेकर कई तरीके का सवाल खड़ा कर रहे थे.

 

इस हादसे में एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि उसने 8 दिसंबर के दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. जल्द ही जांच पूरी कर तथ्यों का खुलासा किया जाएगा. तब तक मृतक की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अधूरी जानकारी के साथ अटकलों से बचें.

सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर विपक्षी दल के कई नेताओं ने सवाल खड़ा कर सख्त जांच की मांग की थी. इस मामले को लेकर कल शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. देश के सर्वोच्च सेनापति सबसे अत्याधुनिक व सुरक्षित हेलीकॉप्टर में यात्रा करते हैं और हादसे में उनकी मृत्यु हो जाती है. लोगों के मन में शंकाएं हैं, क्या हुआ है, ये कैसे हो सकता है? मुझे यकीन है सरकार भी इस सदमे से बाहर नहीं आई होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/general-bipin-rawats-last-journey-begins/