Gujarat Exclusive > देश-विदेश > घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में पंजाब के 2 किसानों की मौत, एक घायल

घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में पंजाब के 2 किसानों की मौत, एक घायल

0
109

दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद किसानों द्वारा आंदोलन स्थल खाली किया जा रहा है. इसी बीच एक दुर्घटना का मामला सामने आया है. शनिवार की सुबह टिकरी बॉर्डर से घर वापसी के दौरान पंजाब के रहने वाले कुछ किसानों की गाड़ी हिसार में नेशनल हाईवे 9 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

मिल रही जानकारी के अनुसार पंजाब के कुछ किसान आज तड़के पंजाब के लिए ट्रैक्टर से निकले थे. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर धंदूर गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी. जिसके बाद सुखदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल अजय प्रीत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों मृतक किसान मुक्तसर जिले के बताए जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 1 किसान घायल भी हो गया है. हादसे में घायल किसान का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. इतना ही नहीं संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है. बावजूद इसके किसान आंदोलन खत्म करने का नाम नहीं ले रहे थे. लेकिन सरकार ने किसानों के सभी मांगों को मान लिया था जिसके बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/balrampur-pm-modi-akhilesh-yadav-attack/