Gujarat Exclusive > गुजरात > BJP सांसद की गुजरात सरकार से मांग, आंदोलनकारियों पर दर्ज केस वापस लिया जाए

BJP सांसद की गुजरात सरकार से मांग, आंदोलनकारियों पर दर्ज केस वापस लिया जाए

0
465

गांधीनगर: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. राजनीतिक दल पाटिदारों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में गुजरात के पाटीदार सांसदों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आरक्षण आंदोलन के दौरान पाटीदार युवाओं के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने की अपनी मांग दोहराई थी. जिसके बाद आज पाटन के सांसद भरत सिंह डाभी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी राजनीतिक आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापस लेने की पेशकश की है.

पाटन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद भरतसिंह डाभी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को खत लिखकर मांग की है पाटिदार समाज के तर्ज पर अन्य के के आंदोंलनकारियों पर दर्ज केस को वापस लिया जाए. डाभी ने सरकार के इस रवैया को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है.

पाटन के सांसद भरत सिंह डाभी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि सिर्फ पाटीदार समुदाय नहीं बल्कि अन्य समुदायों ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था जिसकी वजह से अन्य समुदाय के आंदोलनकारी लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस जो केस दर्ज किया है वह गंभीर अपराध नहीं है इसलिए ऐसे लोगों पर दर्ज केस को भी वापस लिया जाए.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाटीदार समाज के सभी सांसद दिल्ली शीतकालीन सत्र से सीधे गांधीनगर पहुंचे थे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात कर पाटिदार समाज के लोगों को दर्ज केसों को वापस लेने की मांग की थी. इतना ही नहीं जिन लोगों ने आरक्षण आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी ऐसे लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-wedding-ceremony-vaccination-certificate-checking/