Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, कइयों की हालत नाजुक

श्रीनगर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, कइयों की हालत नाजुक

0
634

श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास कल शाम पुलिस वाहन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. इस हमले में 14 जवान घायल हो गए थे. कल शाम इलाज के दौरान दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. जबकि तीसरे पुलिसकर्मी की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार कई जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दरअसल आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था और गोलियों से बस के टायर को पंचर कर दिया था.

श्रीनगर आतंकी हमले पर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आज शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद हमारे 25 पुलिसकर्मी एक बस में श्रीनगर से जेवन जा रहे थे, रास्ते में शाम 6:30 बजे दो-तीन आतंकवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें हमारे 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमारे लोगों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी को गोली लगी है ले​किन वो भागने में कामयाब हो गया है. 2 जवान शहीद हो गए और 12 लोग खतरे से बाहर हैं. जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर ने हमले का दावा किया है, हम जल्दी ही इस ग्रुप को मार गिराएंगे.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

श्रीनगर के जीवान इलाके में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शफीक अली को पुलिस लाइन रियासी में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं इसी हादसे में जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान रमीज़ अहमद को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-243/