पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल करने के बाद से टीएमसी लगातार बंगाल से आगे निकलकर अन्य राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी गोवा के दौरे पर है. गोवा पहुंची ममता ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा कि मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हू लेकिन मुझे BJP से कास्ट सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं.
गोवा पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आते हैं तो गंगा में डूब जाते हैं, चुनाव आते हैं तो उत्तराखंड में जाकर मंदिर के अंदर बैठ जाते हैं और कोविड में जब लोग मरते हैं तो मां गंगा में बहा देते हैं. अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते. इन लोगों ने ही मां गंगा को अपवित्र किया है.
सीएम ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं. मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया.
गोवा के पणजी पहुंची ममता बनर्जी ने आगे कहा कि श्रीकृष्ण ने कौरवों को कहा था कि आपको खत्म होना है, हम लोग भी चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी खत्म हो और अगर बीजेपी को खत्म होना है तो सबको इकट्ठा होना है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-disclosure-of-lakhimpur-kheri-accident-sit/