Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस का सवाल, कोरोना से 10 हजार लोगों की मौत तो 22 हजार को मुआवजा क्यों?

गुजरात कांग्रेस का सवाल, कोरोना से 10 हजार लोगों की मौत तो 22 हजार को मुआवजा क्यों?

0
647

अहमदाबाद: गुजरात की बीजेपी सरकार ने कल कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा दे देने का ऐलान किया था. राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 22 हजार लाभार्थियों के खातों में सीधी मदद पहुंचाई गई है. लेकिन अब इस मुद्दे पर गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कई सवाल उठाए हैं.

कोरोना के मुद्दे पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि श्मशान घाट लगातार जल रहा था. 4 लाख की जगह 50 हजार क्यों? सरकार का कहना है कि 10 हजार लोगों की मौत हुई है तो फिर 22 हजार लोगों को मुआवजा क्यों दिया गया. ठाकोर ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.

गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना को लेकर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. कोरोना की आपदा से सभी वाकिफ हैं. सरकार की लापरवाही से होने वाली आपदाओं में कोरोना महामारी का नाम शामिल है. इलाज से लेकर अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ा था. गुजरात सरकार की लापरवाह रवैया की वजह से गुजरात में भारी संख्या में लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

जगदीश ठाकोर ने कहा कि सरकार सही आकड़े को मानने को तैयार नहीं है. हम कुछ जिला और गांव में लोगों को आश्वासन देने गए थे. वहां के लोगों ने बताया कि 15 से 20 दिन में 110 लोगों की मौत हुई थी. कांग्रेस ने कोरोना के खिलाफ यात्रा का आयोजन कर सरकार जिन आंकड़ों को छुपाने की कोशिश कर रही है उसका खुलासा किया है. गुजरात सरकार को 4 लाख मुआवजा देना चाहिए था लेकिन उसकी जगह पर सिर्फ 50 हजार रुपया दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/virat-kohli-will-play-odi-series/