Gujarat Exclusive > गुजरात > हेड क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक होने की बोर्ड को अभी तक नहीं मिली कोई शिकायत: असित वोरा

हेड क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक होने की बोर्ड को अभी तक नहीं मिली कोई शिकायत: असित वोरा

0
753

गांधीनगर: गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा ने कहा कि हेड क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसको लेकर बोर्ड को कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया से मिली जानकारी के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी पुलिस विभाग को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा ने आगे कहा कि राज्य सरकार सरकारी सेवाओं के लाभ के लिए वार्षिक भर्ती कैलेंडर बनाकर उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है. मंडल भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संचालित कर युवाओं को अवसर प्रदान कर रहा है. पूरे राज्य से छात्र गांधीनगर आते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं. परीक्षा का आयोजन अत्यंत सतर्कता के साथ किया जा रहा है ताकि उनकी मेहनत बेकार न जाए.

असित वोरा ने कहा कि गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड द्वारा हेड क्लर्क के 186 पदों की परीक्षा 12 दिसंबर को हुई थी जिसमें 2,41,400 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उनमें से अनुमानित 88,000 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. ये परीक्षाएं गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर में 782 परीक्षा केंद्रों से पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई गई थी. बोर्ड को अभी तक पेपर लीक होने की कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने 15 से 16 टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान यदि कोई बुनियादी साक्ष्य मिलता है तो दोषी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता युवराज सिंह जाडेजा ने दावा किया था कि गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल के जरिए ली गई हेड क्लर्क के इम्तिहान का पेपर लीक हुआ था. 12 तारीख यानी रविवार को हुई हेड क्लर्क की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इस मामले को लेकर गृह मंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी जिसमें मंत्री ने पुलिस विभाग को पूरी ईमानदारी से पारदर्शी जांच कराने के निर्देश दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-gst-tax-slab-hike-protest/