पंचमहल: जिला के घोघंबा तहसील में मौजूद रंजीत नगर के जीएफएल कंपनी में गुरुवार सुबह रेफरन गैस बनाने वाली फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हो गया था. इस विस्फोट में मृतक श्रमिकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. विस्फोट के बाद कंपनी में आग लग गई थी आग की चपेट में आकर 25 से ज्यादा श्रमिक झुलस गए थे. घायलों में 10 मजदूरों का हलोल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं हलोल में इलाज करा रहे घायल श्रमिकों में से एक को आगे के इलाज के लिए वडोदरा रेफर कर दिया गया है क्योंकि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
विस्फोट के समय प्लांट में काम कर रहे दो कर्मचारी अभी भी लापता हैं. एसडीआरएफ द्वारा आज प्लांट की तलाशी ली जाएगी ताकि लापता मजदूरों का पता लगाया जा सके. कल सुबह केमिकल कंपनी के एमपीपी प्लांट -2 के रिएक्टर में भीषण विस्फोट हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 15 मामूली रूप से घायल हुए हैं. जबकि अब भी 2 श्रमिक लापता बताए जा रहे हैं.
पंचमहल के घोघंबा तालुका के रंजीतनगर गांव के पास गुजरात फ्लोरो केमिकल्स कंपनी के एमपीपी प्लांट-2 के रिएक्टर में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा धमाका हुआ था. भीषण विस्फोट से प्लांट में आग लग गई थी. कंपनी में हुए विस्फोट की आवाज 15 किलोमीटर की दूरी तक सुना गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जिला कलेक्टर से फोन पर स्थिति की जानकारी ली थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-court-rape-accused-sentenced-to-death/