Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में ग्राम पंचायत के लिए मतदान कल, 21 दिसंबर को होगी मतगणना

गुजरात में ग्राम पंचायत के लिए मतदान कल, 21 दिसंबर को होगी मतगणना

0
510

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 19 दिसंबर को राज्य में 10 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले हैं. राज्य चुनाव आयोग ने शंतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए तैयारियों को आखरी रूप दे चुकी है. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 19 दिसंबर यानी कल मतदान होगा जबकि 21 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनावी मैदान में 27,200 उम्मीदवार हैं. 53,507 वार्ड सीटों के लिए कुल 1,19,998 सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं.

राज्य के 23,097 मतदान केंद्रों पर कल मतदान होगा. राज्य में 6,656 मतदान केंद्र संवेदनशील माने जाते हैं. जबकि राज्य में 3,074 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इन जगहों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 2,546 चुनाव अधिकारी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे और 2,827 सहायक चुनाव अधिकारी चुनाव कार्य में शामिल होंगे. मतदान कर्मियों की संख्या 1,37,466 है.

कल होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान 51,747 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 88 लाख 45 हजार 811 और पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 93 लाख 69 हजार 202 है. कल कुल 1 करोड़ 82 लाख 15 हजार 013 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. अगर किसी ग्राम पांचयत पर दोबारा वोटिंग की जरूरत पड़ी तो 20 दिसंबर को मतदान होगा. खास बात यह है कि ग्राम पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर पर वोटिंग होगी. इस चुनाव में 54,387 मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा. मतदाताओं को चुनाव में नोटा का अधिकार भी मिलेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/paper-leak-ahmedabad-nsui-protest/