Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने हेड क्लर्क परीक्षा को रद्द करने का किया ऐलान, गृह मंत्री ने दी जानकारी

गुजरात सरकार ने हेड क्लर्क परीक्षा को रद्द करने का किया ऐलान, गृह मंत्री ने दी जानकारी

0
638

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने गौण सेवा पसंदगी बोर्ड की ओर से ली गई हेड क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. पेपर लीक कांड में पुलिस ने अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के हित में प्रधान लिपिक की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. प्रधान लिपिक की लिखित परीक्षा निरस्त की जाती है. प्रधान लिपिक की पुन: परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी. इसकी वजह से अगर किसी उम्मीदवार की उम्र ज्यादा हो जाएगी तो उसे छूट दी जाएगी. गौण सेवा पसंदगी बोर्ड से चर्चा के बाद प्रधान लिपिक की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. हम उदाहरण पेश करेंगे कि पेपर लीक कांड के आरोपियों को परीक्षा होने से पहले ही सजा मिल जाएगी.

संघवी ने कहा कि पेपर लीक मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं. पेपर लीक कांड की मीडिया में आई खबरों के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. पेपर लीक मामले में प्रांतिज पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड द्वारा लिए गए प्रधान लिपिक के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी जयेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जयेश पटेल सहित दो उम्मीदवारों को भी गिरफ्तार किया गया था. रितेश प्रजापति और रौनक साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पहले पेपर लीक होने से इनकार कर रही थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sangh-chief-mulayam-singh-meeting-politics-intensified/