गांधीनगर: गुजरात सरकार ने गौण सेवा पसंदगी बोर्ड की ओर से ली गई हेड क्लर्क पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. अब जानकारी सामने आ रही है कि परीक्षा का पेपर लीक मामले में बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा को बर्खास्त किए जाने की संभावना है. पेपर लीक मामले को लेकर विवादों में घिरे असित वोरा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तलब किया है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने असित वोरा को स्वर्णिम संकुल सचिवालय में तलब किया है. वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, असित वोरा का अचानक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कार्यालय पहुंचने पर सबकी निगाहें उन पर टिकी हैं. हालांकि सीएम से मुलाकात के बाद वोरा ने कहा कि यह एक सद्भावना मुलाकात थी.
कल गुजरात के गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि अभ्यर्थियों के हित में प्रधान लिपिक की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. प्रधान लिपिक की लिखित परीक्षा निरस्त की जाती है. प्रधान लिपिक की पुन: परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी. इसकी वजह से अगर किसी उम्मीदवार की उम्र ज्यादा हो जाएगी तो उसे छूट दी जाएगी. गौण सेवा पसंदगी बोर्ड से चर्चा के बाद प्रधान लिपिक की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. हम उदाहरण पेश करेंगे कि पेपर लीक कांड के आरोपियों को परीक्षा होने से पहले ही सजा मिल जाएगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पेपर लीक मामले में गौण सेवा पसंदगी बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा के के इस्तीफे की मांग कर रही है. इससे कुछ दिन पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता अहमदाबाद में वोरा के घर का घेराव भी किया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-mla-wife-loses-election/