पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में हुए भीषण धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हो गए है. पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि धमाका कैसे हुआ. लेकिन इस धमाके को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में हुआ था.
लुधियाना जिला कोर्ट में हुए धमाका को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. लुधियान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर धमाका हुआ है, हम जांच कर रहे हैं. इस धमाके में एक की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. हमने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-ayodhya-land-scam/