लखनऊ: कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार तेज हो गई है. केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने कोरोना की वजह से लागू प्रतिबंधों को एक बार फिर से लगाना शुरू कर दिया है. कई राज्य सरकारें क्रिसमस और नए साल के आगामी आयोजनों को देखते हुए एहतियाती कदम उठा रही हैं.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आधी रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. आदेश के मुताबिक राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है. कुछ दिनों पहले प्रध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना की वजह से लागू तमाम तरीके की प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया था.
भारत में ओमीक्रॉन की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश में ओमीक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले दर्ज हुए हैं. ओमीक्रॉन से संक्रमित 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ इसको मात देने में कामयाब हो चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र ओमीक्रॉन के लिए हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. इन दो राज्यों में ओमीक्रॉन के 50 फीसदी से अधिक मामले दर्ज हुए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-omicron-speed-increased-concern/