अहमदाबाद: 31 दिसंबर के नजदीक आते ही कई शराब तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. लेकिन अब पुलिसकर्मी ही शराब तस्करी में लग गए हैं. पालड़ी पुलिस ने ऐसे ही एक पुलिसकर्मी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पालड़ी क्षेत्र में सुमेरू कॉम्प्लेक्स के पास यातायात विभाग में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल वसंत परमार अपनी एक्टिवा में शराब की बोतलें ले जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया पुलिस को एक्टिवा के अंदर 27 बोतल शराब मिली. आरोपित पुलिसकर्मी ने स्वीकार किया कि वह असरवा के मोहन सिनेमा के पास से बड़ी मात्रा में शराब लेकर आया था.
शराब तस्करी में जुड़ा वसंत परमार पुलिस हेड है. पालड़ी पुलिस को सूचना दी गई कि एक शराब तस्कर पालड़ी सुमेरु चौराहे से भारी मात्रा में शराब लेकर जाने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बंदोस्त बढ़ा दिया और वहां से गुजर रहे तमाम संदिग्ध एक्टिवा को चेक किया गया. इसी दौरान पुलिस ने वसंत परमार को भी रोका और उसकी एक्टिवा चेक किया जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. जिसके बाद पालड़ी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है.
यातायात विभाग में पुलिस हेड कांस्टेबल वसंत परमार ड्यूटी करता था. पिछले 25 साल से पुलिस विभाग में तैनात वसंत परमार ने शार्टकट में पैसा कमाने के लिए शराब की तस्करी शुरू कर दी थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि वसंत परमार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए और अपनी मां की दिल की बीमारी के कारण अवैध शराब का धंधा कर पैसा कमाने लगा था.
पालड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, मोबाइल और एक्टिवा को जब्त कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-yuva-mitra-campaign/