Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 400 के पार, केंद्र 10 राज्यों में भेजेगी टीम

भारत में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 400 के पार, केंद्र 10 राज्यों में भेजेगी टीम

0
275

नई दिल्ली: ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. देश के 17 राज्यों में नया वेरिएंट दस्तक दे चुका है. जिसके बाद ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. इस नए संकट से दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात को सबसे ज्यादा खतरा है.

ओमीक्रॉन मामलों की बढ़ती संख्या के कारण क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ओमीक्रॉन के साथ-साथ कोरोना भी रफ्तार पकड़ ली है. देश में बीते 24 घंटों में 7 हजार 189 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 387 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 79 हजार के पार पहुंच गई है.

सरकार ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए टीकाकरण पर जोर दे रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने ऐसे 10 राज्यों की सूची तैयार की है जहां कोविड के टीकाकरण की गति बेहद धीमी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब केंद्र की ओर से ऐसे राज्यों में एक टीम भेजी जाएगी. क्योंकि इन राज्यों में टीका नहीं लेने की वजह से कोरोना के मामले ज्यादा हैं. केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में टीमें भेजी जाएंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-snowfall-from-uttarakhand-to-kashmir/