Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा बॉयलर ब्लास्ट, कैंटन लैबोरेट्रीज के मालिक पर हत्या का केस होगा दर्ज

वडोदरा बॉयलर ब्लास्ट, कैंटन लैबोरेट्रीज के मालिक पर हत्या का केस होगा दर्ज

0
450

वडोदरा में मकरपुरा जीआईडीसी की कैंटन लैबोरेट्रीज में कल बॉयलर फट गया था. इस हादसे में चार की मौत हो गई और कम से कम 11 घायल हो गए थे. अब जानकारी मिल रही है कि कंपनी के दो मालिकों तेजस पटेल और अमित पटेल पर इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर बॉयलर इंस्पेक्टर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. अगर इसमें लापरवाही नजर आएगी तो उनके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाएगा.

प्राथमिक जांच में पता चला था कि बॉयलर अधिक गर्म होने के कारण फट गया था. बॉयलर में विस्फोट के सही कारण का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम ने विभिन्न एंगल से जांच कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैंटन लेबोरेटरीज के दो बॉयलर पंजीकरण हैं. इन दोनों बॉयलरों के पास सर्टिफिकेट भी हैं. हालांकि कल सुबह कैंटन लेबोरेटरीज में ओवरहीटिंग की वजह से बॉयलर में विस्फोट हो गया था. जिसके बाद कैंटन लैबोरेट्रीज के दोनों बॉयलरों को बंद करने का नोटिस दिया गया है. साथ ही दोनों बॉयलरों के सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिए गए हैं.

गौरतलब है कि कल वडोदरा के वडसर इलाके में मौजूद मकरपुरा जीआईडीसी की कैंटन लेबोरेटरीज में बॉयलर फटने से बड़ा धमाका हुआ था. कंपनी में बॉयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था. इतना ही नहीं 10 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-addresses-guruparb-celebrations/