अहमदाबाद: इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिल्ली से दिलवाने के बहाने ठगी करने वाली गैंग के एक अन्य सदस्य को अहमदाबाद क्राइम की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. खुलासा हुआ है कि आठवीं पास गिरफ्तार आरोपी पिछले डेढ़ साल से फर्जीवाड़े के पैसे से चार फीसदी कमीशन लेता था. आरोपी अपने खाते से रुपये निकाल कर ठगों के गिरोह को दे रहा था.
इससे पहले नीतीश राजा उर्फ सुभाष प्रसाद को साइबर क्राइम टीम ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम पर 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. साइबर क्राइम टीम ने मामले में संलिप्त आरोपी रोशन उर्फ सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. यह ठगों के गिरोह का सदस्य था. अपने खाते में पैसे मंगवाता था और कमीशन के तौर पर 4 फीसदी पैसा लेकर बाकी का पैसा गिरोह को दे देता था.
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने गांव में रहने वाले एक साइबर ठग गिरोह के संपर्क में आया था और उसे अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी. इसके बदले में रोशन को 4 प्रतिशत कमीशन मिला था. इससे पहले नीतीश राजा उर्फ सुभाष प्रसाद को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. ठगी का पैसा जमा होने के बाद यह लोग एटीएम से पैसे निकालते थे. इन लोगों ने कुल आठ बैंक खातों में 39 लाख रुपये जमा कराए थे.
मामले में फरार मुख्य आरोपी सनी, शंकर और उसका दोस्त राहुल हैं. यह बिहार के नालंदा जिले के ज़ोर गांव के रहने वाले हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-boiler-blast-company-owner-case-registered/