Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CM योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- सत्ता से बाहर हुए लोगों के दीवारों से निकल रहा है पैसा

CM योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- सत्ता से बाहर हुए लोगों के दीवारों से निकल रहा है पैसा

0
576

डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद की टीम ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़े उद्योगपति और गुटखा किंग और उसके आपूर्तिकर्ताओं के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 150 करोड़ की अघोषित रकम का खुलासा हुआ था. आयकर विभाग ने कन्नौज के एक मकान से भारी मात्रा में रुपया जब्त किया था. यह मकान परफ्यूम व्यवसायी पीयूष जैन का है. परफ्यूम व्यवसायी पीयूष जैन को अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसा है.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आपके ज़िले में लागू किए जा रहे हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकारें पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. दूसरी तरफ 5 साल पहले सत्ता से जो लोग बाहर हुए थे आज भी उनकी दीवारों से सैकड़ों करोड़ रुपए के नोट निकल रहे हैं.

इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि जो वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, वे कोरोना से दोस्ती कर रहे थे. उनको देश की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई की चिंता नहीं थी. जब उन्हें मौका मिला तो वे कुछ नहीं कर पाए. जब सत्ता से बाहर हुए तो दुष्प्रचार का सहारा लेकर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं ने पिछली सरकारों में गरीबों, व्यापारियों, सरकारी संपत्ति को हड़प कर बड़ी-बड़ी हवेलियां बनाई थीं. आप ने देखा होगा प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चला तो ये सभी बड़ी-बड़ी हवेलियां नीचे गिरती हुई दिखाई दी. आज हम प्रयागराज में ऐसे ही एक माफियां के कब्ज़े से मुक्त की गई संपत्ति पर गरीबों के लिए नई आवास योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. यह प्रयागराज तक ही सीमित नहीं होगा प्रदेश के 75 ज़िलों में जिनके पास कोई ज़मीन नहीं है उन गरीबों को माफियाओं से मुक्त की गई ज़मीन पर आवास देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-254/