Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, 11 छात्र और दो शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव

राजकोट के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, 11 छात्र और दो शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव

0
595

राजकोट: गुजरात में एक बार फिर स्कूल नियमों के मुताबिक शुरू हो गए हैं. लेकिन स्कूल जाने वाले छात्र अब कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. जिसकी वजह से ऑफलाइन शिक्षा को बंद करने की मांग तेज हो गई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद के बाद राजकोट के स्कूलों में कोरोना विस्फोट हुआ है. 11 छात्र और 2 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है.

मिली जानकारी के अनुसार राजकोट जिले के अमरनगर स्कूल के 7 छात्र कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसके चलते स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा राजकोट शहर में 4 और छात्र संक्रमित हुए हैं. एक अन्य मामले में तंजानिया से लौटने वाली एक युवती कोरोना संक्रमित निकली है. उसका सैंपल जीनोम भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कहीं ओमीक्रॉन से नहीं संक्रमित है.

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद राजकोट जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है. इसमें शहर में 65 और जिले में 26 सक्रिय मामले शामिल हैं. जबकि ओमीक्रॉन के 2 सक्रिय मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों का इलाज सिविल अस्पताल के ओमीक्रॉन वार्ड में चल रहा है. घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटने वाले लोगों में संक्रमण की दर अधिक है. सामान्य लक्षण दिखने के बाद लोग सावधानी बरतते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं.

राजकोट के चार छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए हैं. 14 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्कूलों में होने वाले कोरोना विस्फोट की वजह से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. इसीलिए कई अभिभावक फिर से ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने की मांग करने लगे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-toddler-vaccine-parental-approval/