Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देशभर में ओमीक्रॉन के कुल 653 मामले, एक दिन में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी

देशभर में ओमीक्रॉन के कुल 653 मामले, एक दिन में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी

0
305

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में अब तक ओमीक्रॉन के 653 मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को यह आंकड़ा 578 था. पिछले 24 घंटे कोरोना के नए मामलों में भले ही कमी दर्ज की गई है. लेकिन ओमीक्रॉन के 75 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली ओमीक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 मामले हैं जबकि दिल्ली में 165 मामले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कुल मामलों में से 186 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. जबकि ओमीक्रॉन देश के 21 राज्यों में फैल चुका है. ओमीक्रॉन के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 मामले हैं, इसके बाद दिल्ली में 165 मामले हैं. वहीं, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तर प्रदेश में 1 मामला दर्ज हुआ है. राहत की बात यह है कि आज भी कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 6 हजार 358 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 293 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 80 हजार 290 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-approves-two-more-corona-vaccines/