Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में येलो अलर्ट लागू करने का किया ऐलान, सख्त होंगी पाबंदियां

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में येलो अलर्ट लागू करने का किया ऐलान, सख्त होंगी पाबंदियां

0
111

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के बाद राजधानी दिल्ली में यलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया. उच्च स्तरीय बैठक के बाद ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ को लागू करने का निर्णय लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से दिल्ली में अब यलो अलर्ट लागू होने के बाद नए प्रतिबंध लागू हो जाएंगे.

उच्च स्तरीय बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में लेवल वन येलो एलर्ट जारी कर दिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसलिए ‘येलो अलर्ट’ लागू करने का निर्णय लिया गया है. कुछ चीज़ों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसके विस्तृत आदेश बहुत ज़ल्द आपके सामने आ जाएंगे.

येलो अलर्ट लागू करने का किया ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हालांकि अधिकतर मामलों में ना तो अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ी रही है ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की ज़रुरत पड़ रही है. ओमिक्रोन संक्रमित लोग घर में ठीक हो रहे हैं. चिंता की ज़रुरत नहीं है.

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान येलो अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. जबकि सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है.

देश में ओमीक्रॉन का बढ़ा खतरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कुल मामलों में से 186 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. जबकि ओमीक्रॉन देश के 21 राज्यों में फैल चुका है. ओमीक्रॉन के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 मामले हैं, इसके बाद दिल्ली में 165 मामले हैं. वहीं, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/threat-of-india-omicron/