Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद भी जारी रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल, मरीज परेशान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद भी जारी रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल, मरीज परेशान

0
196

दिल्ली: रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से अस्पताल में मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने NEET PG काउं​सलिंग में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बैठक की. उम्मीद जताई जा रही थी कि बैठक के बाद हड़ताल खत्म हो जाएगा. लेकिन हड़ताल अब भी जारी है. जिसकी वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हड़ताल पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों से अपेक्षा करता हूं कि कोविड के संकट में हमारे देश के नागरिकों, मरीज़ों को दिक्कत न हो उसके लिए अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें. 6 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है इससे पहले भारत सरकार की ओर से हम सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर देंगे. हमारे डॉक्टर कल जब धरना दे रहे थे तब उनके साथ पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर तुरंत काउंसलिंग शुरू करने के लिए कई दिनों से अपना विरोध दर्ज़ कर रहे हैं. सभी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ आज मेरी विस्तार से बैठक हुई. सुप्रीम कोर्ट में केस होने से हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने कहा कि बैठक में फैसला हुआ है कि हम अपनी हड़ताल को जारी रखेंगे. पुलिस ने कल हमारे साथ जो किया उनके खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ, जब तक एफआईआर वापस नहीं होती और लिखित माफी नहीं मांगी जाती तब तक हम हड़ताल वापस नहीं लेंगे. हालांकि नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग जल्दी कराने के आश्वासन पर एम्स दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 29 दिसंबर को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/piyush-jain-home-it-red-bjp-sp-attack/