अहमदाबाद: निकोल इलाके में मौजूद विश्व रेजीडेंसी में रहने वाली एक युवती की चार साल की बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, मां ने होम क्वारंटाइन तोड़ दिया और कुछ ही दिनों में अपनी बेटी के साथ न्यूजीलैंड भाग गई. मामले की निगरानी करने वाले डॉक्टर ने निकोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
निकोल के राधे बंगलों में रहने वाली डॉ. शेफालीबहन पटेल सरकार गुजरात स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग कोरोना महामारी नगर निगम ईस्ट जोन क्षेत्र में होम क्वारंटाइन लागू करवाती हैं. डॉ शेफाली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है ऐसे लोगों को 14 दिन होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन करवाती है.
अहमदाबाद के निकोल इलाके में मौजूद विश्व रेजीडेंसी में रहने वाली हीरल डुंगरानी की चार साल की बेटी कृष्णा डुंगरानी की सनफ्लावर लैब में कोरोना टेस्ट करवाई गई थी. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसलिए कृष्णा को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था. कल डॉ. शेफाली उनके घर रूटीन चेकिंग के लिए गई थीं.
रवजीभाई डुंगरानी से मिलने पर उन्होंने कृष्णा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरी बहू हीरल अपनी बेटी कृष्णा को लेकर मेरे बेटे पीयूष के पास न्यूजीलैंड पहुंच गई है. यह जानकारी मिलने के बाद डॉ. शेफाली ने निकोल पुलिस स्टेशन में हीरल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-morbi-earthquake-jolt/