Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत: बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, दैनिक मामलों में 43% की वृद्धि

भारत: बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, दैनिक मामलों में 43% की वृद्धि

0
453

नई दिल्ली: ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक के बीच देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा नए कोविड -19 मामले देश भर में दर्ज किए गए, जो बुधवार से 43 प्रतिशत अधिक हैं. देश में कल 9,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 268 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद अब तक कुल 4,80,860 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. ओमीक्रॉन वेरिएंट की बढ़ती रफ्तार की वजह से केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 961 हो गई है. अब देश के 22 राज्यों से मामले सामने आए हैं. नए वेरिएंट की चपेट में आने के बाद अब तक 320 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली (263) और मुंबई (252) ओमीक्रॉन के केस दर्ज हो चुके हैं.

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 82 हजार के पार पहुंच गई है. इस वक्त 82,402 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 0.24 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है. स्वास्थ्य के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 7,486 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कुल 3,42,58,778 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-terror-continues-in-america/