Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: बीते 6 माह में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, हरकत में आए AMC कमिश्नर

अहमदाबाद: बीते 6 माह में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, हरकत में आए AMC कमिश्नर

0
564

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर में कोरोना और ओमीक्रॉन मामलों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. अहमदाबाद नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त लोचन सहेरा हरकत में आकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण के चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई.

हालांकि आपको बता दें कि अहमदाबाद में छह महीने बाद पिछले 24 घंटे में एक ही दिन में कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं. इसी साल 1 जून को शहर में 256 नए केस के साथ पांच लोगों की मौत दर्ज की गई थी. कोरोना के नए केस सबसे ज्यादा पश्चिम, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जोन में दर्ज हो रहे हैं.

इस महीने अब तक सात जोन में कोरोना के 835 मामले सामने आ चुके हैं. इस समय सात जोन में कोरोना के 700 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. कोरोना के मामलों की संख्या को देखते हुए शहर में कुल 11 जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जैसे-जैसे शहर में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, डॉक्टरों ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़ से बचें, मास्क पहनें और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्या के बीच अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने का आदेश जारी किया गया है. विभाग के अनुसार चरणबद्ध संचालन सौंपा जा रहा है. जिस क्षेत्र में कोविड के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, उसे माइक्रोकंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाए और गाइडलाइन के अनुसार काम किया जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-3-student-death-road-accident/