Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नरसिंहानंद ने भी गांधीजी को लेकर दिया विवादित बयान, कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध

नरसिंहानंद ने भी गांधीजी को लेकर दिया विवादित बयान, कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध

0
442

रायपुर पुलिस ने महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के आरोप में मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ़्तार कर लिया है. गालीबाज कालीचरण की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी के बीच गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी को ‘गंदगी’ करार देते हुए धर्मगुरु कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध किया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रायपुर में आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी का अपमान किया था. गालीबाज कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मध्‍य प्रदेश की बीजेपी सरकार आमने-सामने आ गई हैं. कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर मध्‍यप्रदेश सरकार ने आपत्ति जताई है. वहीं इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता ये बताएं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी?

गालीबाज कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती स्वयं हरिद्वार में धर्म संसद का हिस्सा थे जिसमें भड़काऊ बयान दिए गए थे.

डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि माँ काली और महादेव उन लोगों को नष्ट कर देंगे जिन्होंने गांधी नामक गंदगी के कारण स्वामी कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया है. वह कालीचरण के उस विवादित बयान के साथ पूरे संत समाज को जोड़ते हुए कहा कि संत समाज उनके बयान से शत प्रतिशत सहमत हैं. नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर कालीचरण को जल्द जमानत नहीं मिलती तो वह छत्तीसगढ़ सीएम के घर के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sp-mlc-home-income-tax-department-raids/