मुंबई: देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार तेज हो गई है. जिसकी वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में भी भारी वृद्धि दर्ज की जाने लगी है. ओमीक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति की मौत का पहला मामला महाराष्ट्र में सामने आया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीज की मौत गैर-कोविडियन कारणों से हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई. इनको 13 साल से मधुमेह था. इनकी मौत का कारण गैर-कोविड बताया गया. आज आई NIV की रिपोर्ट से पता चला की यह व्यक्ति ओमिक्रोन संक्रमित था.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 5,368 कोरोना के नए मामले सामने आए है. जबकि इस दौरान कुल 1,193 मरीज़ रिकवर हुए और आज 22 मरीज़ों की मृत्यु हुई. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,217 हो गई है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है. आज राज्य में ओमीक्रॉन के 198 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं.
ओमीक्रोन संक्रमितों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है
मुंबई 190, ठाणे एमसी 4, सतारा 1, नांदेड़ 1, पुणे एमसी 1, पीसीएमसी 1
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narasimhanand-mahatma-gandhi-controversial-statement/