Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने साल के पहले दिन किसानों को दिया तोहफा, जारी की सम्मान निधि की 10वीं किश्त

PM मोदी ने साल के पहले दिन किसानों को दिया तोहफा, जारी की सम्मान निधि की 10वीं किश्त

0
382

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. पीएम मोदी ने पीएम-किसान की 10वीं किश्त जारी किया. इसके साथ ही PM ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

साल के पहले दिन किसानों को बड़ा तोहफा देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कृषि अवशेषों से बायो फ्यूल बनाने के लिए देशभर में कई नई यूनिट लगाई जा रही हैं. 7 साल पहले देश में हर साल 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल का उत्पादन होता था आज वही उत्पादन 340 करोड़ लीटर से भी ज़्याद हो रहा है. पीएम ने कहा कि हमारी धरती को बंजर होने से बचाने का एक बड़ा तरीका है केमिकल मुक्त खेती, नैचुरल फार्मिंग यानि प्राकृतिक खेती का पहल देश कुछ सालों से कर रहा है.

इस मौके पर पीएम ने आगे कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8% से भी ज़्यादा है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है, हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, GST कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं. निर्यात और विशेषकर कृषि के मामले में भी हमने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. कितने ही लोग देश के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं, देश को बना रहे हैं.

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि वर्ष 2022 में हमें अपनी गति को और तेज़ करना है. कोरोना की चुनौतियां हैं, लेकिन कोरोना भारत की रफ्तार नहीं रोक सकता है. भारत पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना से भी लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों को भी पूरा करेगा. 2021 में भारत ने करीब-करीब 70 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन सिर्फ UPI से किया है. आज भारत में 50,000 से ज़्यादा स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं. इनमें से 10,000 से ज़्यादा स्टार्ट्स अप्स तो पिछले 6 महीने में बने हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gas-cylinder-price-drop/