Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में लगा भीषण ट्रैफिक जाम

नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में लगा भीषण ट्रैफिक जाम

0
577

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के आईटीओ समेत कई जगहों पर बुरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया. बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के चलते अक्षरधाम से लेकर लिंक रोड तक भी भारी जाम लगा हुआ है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से येलो अलर्ट लागू कर चुकी है. जिसकी वजह से मेट्रो और सिटी बस में सीट नहीं मिलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भाजपा के विरोध प्रदर्शन के चलते हफ्ते के पहले ही दिन शहरभर में लगे ट्रैफिक से बेहाल हैं.

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज तक जहां शराब की दुकानें नहीं खुली थी वहां अरविंद केजरिवाल ने दुकानें खुलवा दी हैं. BJP शराब नीति के ख़िलाफ़ लगातार प्रदर्शन कर रही है और आज पूरी दिल्ली में चक्का जाम है. यह वही केजरीवाल हैं जो स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाने की बात करते थे.

इस मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर पलटवार करते हुए लिखा “दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ₹3500करोड़ की चोरी रोक दी. यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/discussion-of-imposing-lockdown-in-bihar/