Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी की वजह से अभी तक पद पर बने हैं अजय मिश्रा, प्रियंका गांधी ने BJP को बताया किसान विरोधी

PM मोदी की वजह से अभी तक पद पर बने हैं अजय मिश्रा, प्रियंका गांधी ने BJP को बताया किसान विरोधी

0
587

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रियंका ने पीएम मोदी पर अजय मिश्रा को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है. आज ही उत्तर प्रदेश की SIT ने लखीमपुर हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने अपने 5 हजार पेज के चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है. इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक आशीष मौके पर भी मौजूद था.

उत्तर प्रदेश की SIT द्वारा लखीमपुर हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते. वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं. लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं…”

 

इस मामले को लेकर एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा” लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं.” इसके साथ प्रियंका ने टेनी_को_बर्खास्त_करो हैशटेग भी दिया है.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा था कि मैं लखीमपुर के शहीद किसानों के परिजनों से मिली हूं. वे असहनीय पीड़ा में हैं. प्रियंका ने आगे लिखा था कि अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नियत साफ है तो आज आप अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईए. इतना ही नहीं प्रियंका ने कहा कि देशभर में किसानों पर दर्ज़ मुकदमें वापस लिजिए और जिन किसानों की मृत्यु हुई हैं उनके परिवारजनों को आर्थिक अनुदान दीजिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lakhimpur-violence-sit-chargesheet-filed/