अहमदाबाद: अहमदाबाद के सोला इलाके में एक दंपत्ति सूदखोरी के जाल में फंस गया था. व्यापार और रोजगार में आर्थिक मंदी के कारण दंपत्ति ने कुछ सूदखोरों से पैसा ब्याज से लिया था. मूल रकम से कहीं ज्यादा ब्याज अदा करने के बाद भी जब यह दंपत्ति उनके चुंगल से नहीं निकल पाई तो फिर आत्महत्या कर लिया. फिलहाल सोला पुलिस तीन सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चांदलोडिया इलाके में रहने वाले हितेश नाम के युवक ने दो साल पहले सूदखोर जगदीश देसाई और जलाभाई देसाई से 12 फीसदी ब्याज पर 4 लाख रुपया लिया था. इसके अलावा जीतू वाघेला से भी 2 लाख रुपया ब्याज पर लिया था.
आत्महत्या करने से पहले मृतक हितेश ने अपने बड़े भाई को मैसेज लिखा था कि वह ब्याज की किश्त भरते-भरते थक गया है. मैंने मूलधन से कहीं ज्यादा ब्याज भर दिया है. बावजूद इसके सूदखोर जलाभाई देसाई, जगदीश देसाई और जीतू वाघेला मुझे ब्याज के पैसे को लेकर लगातार धमकी दे रहे हैं, सूदखोरों के प्रताड़ना से तंग आकर हम दोनों सुसाइड करने जा रहे हैं.
फिलहाल सोला पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है. दंपति की आत्महत्या में शामिल आरोपी कब से सूदखोरी के धंधे में लिप्त हैं? अन्य कितने जरूरतमंद लोगों को सूदखोरी के जाल में फंसाया गया है. इन सभी राज से पर्दाफाश करने के लिए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-statement-health-minister/