Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओमीक्रॉन खतरा: झारखंड में सेमी लॉकडाउन, अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

ओमीक्रॉन खतरा: झारखंड में सेमी लॉकडाउन, अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

0
506

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते आतंक के चलते केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने प्रतिबंधों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में स्कूल कालेज कोचिंग संस्थान सहित तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे. लेकिन अभी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि निर्णय लिया गया है कि राज्य में स्टेडियम, पार्क, चिड़ियाघर, जिम, स्विमिंग पूल, पर्यटन स्थल आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे. शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे, वे अपने प्रशासनिक कार्य को 50 फीसदी क्षमता के साथ कर सकेंगे,

झारखंड सरकार की और से जारी आदेश के अनुसार मॉल, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल में 50% क्षमता या अधिकतम 100 लोगों को अनुमति होगी. बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. सरकारी और निजी संस्थान 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे. लेकिन नाइट कर्फ्यू पर कोई निर्णय नहीं लिया है.

झारखंड में कोरोना का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को रांची में एक साथ 615 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसमें चार डॉक्टर, 13 छात्र और दो नर्स शामिल हैं. ओमीक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही, दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. लेकिन राहत की बात यह है कि मृतकों के आंकड़ों में ज्यादा वृद्धि नहीं दर्ज की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tarun-murari-bapu-called-gandhi-a-traitor/