Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में 44 छात्र संक्रमित

गुजरात के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में 44 छात्र संक्रमित

0
619

गांधीनगर: गुजरात में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और भावनगर में आज एक ही दिन में एक शिक्षक समेत 44 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद कोरोना दिशानिर्देशों के अनुसार सूरत की 7 और राजकोट में 3 स्कूलों को मिलाकर 10 स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

राज्य में खासकर अहमदाबाद शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां छात्रों का टीकाकरण शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों में कोरोना के मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के डीपीएस स्कूल में 1 छात्र, उदगाम स्कूल में 3 और महाराजा अग्रसेन स्कूल में 3 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पालड़ी इलाके में मौजूद दामूभाई शुकल स्कूल के एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सूरत की बात करें तो आज यहां एक ही दिन में शहर के स्कूल-कॉलेज के 22 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 10-15 दिनों में शहर में 150 से ज्यादा छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. चूंकि ये सभी छात्र हल्के लक्षणों से संक्रमित हुए हैं, इसलिए इन सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. स्कूलों में कोरोना विस्फोट की वजह से सूरत की 7 स्कूल बंद कर दिया गया है जबकि कई स्कूलों की कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

राजकोट शहर और जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद स्कूलों में ऑफलाइन शिक्षा जारी रखने की वजह से मासूम बच्चे इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. राजकोट जिले के 3 स्कूलों में एक ही दिन में 13 छात्र संक्रमित होने पर चिंता बढ़ गई है. इनमें राजकोट शहर का एक, गोंडल का एक और उपलेटा का एक स्कूल शामिल हैं. उपलेटा के स्कूल में पता चला है कि एक के बाद 10 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-usurper-torture-couple-suicide/